BIG NEWS: ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवाने वाली छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश…

0
667

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के टोडी फतेहपुर क्षेत्र में र्निसंग की एक छात्रा ने ऑनलाइन गेंिमग में लाखों रुपये गंवाने के बाद उनकी भरपाई के लिये कथित तौर पर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने परिजनों से छह लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी छात्रा और उसके चार दोस्तों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
झांसी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा ंिसह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टोडी फतेहपुर के निवासी बबलू रैकवार ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि र्निसंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही उनकी बेटी नंदनी (19) का अपहरण हो गया है और उसे छोड़ने के एवज में छह लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के पहले दिल्ली में और फिर नोएडा मे मौजूद होने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान समूह और पुलिस की टीम बुधवार को नोएडा पहुंची तो मामले की असलियत सामने आयी।

एसएसपी ने बताया, ‘‘छात्रा ने पूछताछ में बताया कि उसने आॅनलाइन गेंिमग (सट्टा) में करीब ढाई लाख रुपये गंवा दिए थे। इसमें उसके कुछ दोस्तों का भी धन लगा था। इसकी भरपाई के लिये उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने पिता को व्हॉट्सऐप पर कॉल करवाकर फिरौती की मांग करवाई।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रा और साजिश में शामिल उसके चार दोस्त हृदयेश, प्रियांशु, शिवम और नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here