Bollywood: अपने जमाने की सबसे हसीन अभिनेत्री में से एक थी योगिता बाली, अब दिखती हैं ऐसी…

0
270

Bollywood: मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली अपने जमाने की सबसे हसीन अभिनेत्री में से एक थी। मिथुन से शादी के बाद लेकिन उन्होंने घर संभालने पर अपना सारा ध्यान लगा दिया। जिसकी वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री से वह लगभग दूर हो गई।

योगिता जब तक फिल्मों में काम कर रही थी तब तक तो वह अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चाओं में थी। लेकिन बाद में उन्होंने एक अच्छी पत्नी और अच्छी मां का फर्ज निभाया। यही वजह है कि वर्तमान में भी मिथुन अपनी पत्नी का खूब सम्मान करते हैं। उम्र बढ़ने की वजह से योगिता का वजन आज काफी ज्यादा हो चुका है लेकिन उनके चेहरे पर वही चमक बरकरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here