बेंगलुरु : बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12628) में बम की अफवाह फैली, जिसके बाद प्रशासन को एक्शन मोड़ में आना पड़ा। रेलवे और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और मामले की जांच में जुटे। हालांकि इस कारण ट्रेन की यात्रा तीन घंटे देरी से शुरू हुई। हालाँकि, यह झूठा अलार्म एक धोखा निकला, तथा कोई विस्फोटक नहीं मिला।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अलर्ट रात करीब 1:05 बजे जारी किया गया, जब सोलापुर पुलिस को आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर संकट संबंधी कॉल प्राप्त हुई। फोन करने वाले ने आरोप लगाया कि कर्नाटक एक्सप्रेस के पीछे वाले जनरल कोच में बम मौजूद है। सोलापुर स्थित डिवीजनल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष (डीएससीआर) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), कलबुर्गी शहर और ग्रामीण पुलिस तथा वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों सहित कई एजेंसियों को सतर्क कर दिया।
इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में 13 की दर्दनाक मौत, पूर्व CM ने जताया दुख
जैसे ही ट्रेन 1:21 बजे वाडी स्टेशन पर पहुंची, जीआरपी कर्मियों, स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ट्रेन में चढ़ी और संदिग्ध कोच की सावधानीपूर्वक जांच की। प्रारंभिक तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री बरामद नहीं हुई। फोन करने वाले की पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के दीप सिंह राठौर के रूप में हुई है, जो नई दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था।
उन्होंने तीन सहयात्रियों – नेपाल के गणेश मगर (24), बिहार के मिंटू कुमार (25) और कर्नाटक के शिव थापा (26) पर अवैध वस्तुएं या विस्फोटक ले जाने का आरोप लगाया। राठौड़ ने दावा किया कि तीनों ने कुछ समय के लिए उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था और उनका वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में सोलापुर में आरपीएफ कर्मियों की मदद से लौटा दिया था। हालांकि, आरोपियों ने कहा कि उन्होंने फोन केवल वीडियो डिलीट करने के लिए लिया था, क्योंकि उनकी सहमति के बिना वीडियो फिल्माया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें :-मुढ़ीपार के संतोष सिंह और पद्मा साहू के जीवन में आई नई रोशनी
चारों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, श्री शरणप्पा के नेतृत्व में कलबुर्गी बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) और खोजी कुत्ते रानी ने सुबह 2:25 बजे पूरी ट्रेन की गहन जांच की।