ब्रेकिंग : RSS नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में PFI जिला सचिव गिरफ्तार

0
218
ब्रेकिंग : RSS नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में PFI जिला सचिव गिरफ्तार

नई दिल्ली : केरल के पालक्काड जिले में हुई आरएसएस (RSS) नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ गया आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का जिला सचिव अबू बकर सिद्दीक है। श्रीनिवासन मर्डर केस में अभी तक 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला सचिव अबू बकर सिद्दीक पर श्रीनिवासन की हत्या करने और हत्या के लिए लोगों को प्रेरित करने का आरोप है। 16 अप्रैल को श्रीनिवासन की हत्या की गई थी।

वन अधिकार मान्यता के आवेदनों पर करें आवश्यक कार्यवाही : कलेक्टर

बता दें आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या उनकी दुकान के पास की गई थी। श्रीनिवासन अपनी टू व्हीलर की दुकान चलाते थे। तभी उनकी दुकान पर आए 5 लोगों ने उनपर हमला कर दिया और हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद आराम के साथ मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था कि जिसमें सभी आरोपी तीन बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे थे। उस दौरान भी आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हत्या के पीछे पीएफआई को बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here