spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़CG Assembly: अफसरों की लापरवाही, डॉ. रमन सिंह ने दोषी अफसरों पर...

CG Assembly: अफसरों की लापरवाही, डॉ. रमन सिंह ने दोषी अफसरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश…

रायपुर: विधानसभा में आज दिवंगत सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि के साथ सदन की शुरुआत हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष ने देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद दिवंगत के सम्मान में मौन रखकर सदन की कार्रवाई को 5 मिनट के लिए स्थगित किया गया।

सदन की कार्रवाई दोबारा प्रारंभ हुई तब दिवंगत सदस्यों के निधन की सूचना विधानसभा सचिवालय को विलंब से सूचना उपलब्ध कराने का मुद्दा उठा। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने देर से निधन सूचना मिलने पर नाराजगी जताते हुए दोषी अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रशासन को स्पष्ट निर्देश होने के बाद विधानसभा को दिवंगतों की निधन सूचना देरी से मिल रही है। इस पर आसंदी की ओर से व्यवस्था आनी चाहिए। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैने पूर्व में भी शासन को स्पष्ट निर्देश दिया गया था। किसी भी पूर्व सदस्य की निधन की सूचना देर से मिलना बहुत आपत्तिजनक है।

डॉ. देवचरण मधुखर के निधन की सूचना मिलने में देरी हुई। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. मधुकर का निधन 12 फरवरी को हुआ था। इस बात की जानकारी सदन को 4 मार्च को प्राप्त हुई। स्पीकर ने कहा कि मैं सरकार को निर्देशित करता हूं कि बिलासपुर जिले के दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाए। कार्यवाही की जानकारी सदन को इसी सत्र में दी जाए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img