CG NEWS : 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द..

0
266
CG NEWS : 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द..

CG NEWS : यात्री कृपया ध्यान दें…अगर आप भी डेली रायपुर से दुर्ग ट्रेन से आना-जाना करते हैं, तो आप अलर्ट हो जाइए। इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कल 8 सितंबर को 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

मिली जानकरी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और कई अपग्रेडेशन कामों के कारण इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा। इन कारणों से इस रूट में चलने वाली गाड़ियां रद्द रहेगीं।

इसे भी पढ़ें :-CGPSC : बिना कोचिंग किए टॉपर बनीं रायगढ़ की सारिका मित्तल, रोज 8 घंटे करती थीं पढ़ाई

रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए काम किया जा रहा है। इसलिए 8 सितंबर को 9 बजे से 9 सितंबर को 9 बजे तक इस रूट से चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी। 24 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जाएगा । इसके कारण ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

CG NEWS : जानिए छत्तीसगढ़ में  ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर–इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

9 सितंबर को इतवारी से चलने वाली 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

CG News : मितानीन दीदियां घर तक पहुंचकर दे रही स्वस्थ सुविधा-मंत्री अकबर

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

CG NEWS : गंतव्य से पहले खत्म / शुरू होने वाली गाड़ियां

8 सितंबर को अंतागढ़ से चलने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से शुरू होगी, यह गाड़ी दुर्ग से रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

8 सितंबर को अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

Janmashtami 2023: आज रायपुर के सिटी कोतवाली के कारागार में होगा श्रीकृष्ण का जन्म, जीवंत झांकी का होगा मंचन…

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से शुरू होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

8 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से शुरू होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here