spot_img
HomeBreakingCG News : पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे से पंचायत सचिव संगठन एवं...

CG News : पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे से पंचायत सचिव संगठन एवं साजा विधानसभा के पंचायत सचिव ने की मुलाकात

होरी जैसवाल

रायपुर : आज दिनांक 23.07. 22 को नवनियुक्त पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे से छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन एवं साजा विधानसभा के पंचायत सचिव द्वारा सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया एवं अपनी 1 सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण के संबंध में विस्तृत चर्चा चर्चा करते हुए मांग पत्र सौंपा गया ।मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

बधाई संदेश प्रेषित करने वाले में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष तुलसी साहू सचिव यादव सारे सचिव कमल साहू जिला अध्यक्ष बेमेतरा पंकज राजपूत जिला अध्यक्ष रायपुर अमर धनकर महेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष, थेनश साहू जिला कोषाध्यक्ष, टीकम सिंह वर्मा जिला संयोजक, विजय सिंह राजपूत जिला सलाहकार, नवागढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष राज नारायण कुर्रे, श्रवण वर्मा सचिव सिंमंगा, विधानसभा के साजा सचिव गण द्वारका साहू, मुनेश्वर पटेल आत्मा राम साहू, नील कमल साहू,अर्जुन सिंह साहू, चंद्रकांत साहू ,प्रदीप तिवारी, नानूराम साहू, नागेंद्र पटेल, कुंवर सिंह, नरेश साहू,सुखदास मल्होत्रा,शंभू साहू सहित 70 से अधिक सचिव उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img