spot_img
HomeBreakingDeepesh Bhan Passed Away: 'भाभीजी घर पर हैं’ फेम 'मलखान' का निधन

Deepesh Bhan Passed Away: ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम ‘मलखान’ का निधन

नई दिल्ली : मनोरंजन जगत से एक दुःख भरी खबर सामने आ रही है. पॉपुलर टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ के लोकप्रिय किरदार मलखान सिंह यानी अभिनेता दीपेश भान का निधन (Deepesh Bhan Passed Away) हो गया है. शो में सभी को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाला यह किरदार आज दुनिया को चुपके से अलविदा कह गया. इस खबर से टीवी इंडस्ट्री समेत दीपेश भान के चाहने वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

यह भी पढ़ें :-Chandrashekhar Azad Jayanti 2022 : सीएम योगी ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर किया नमन

दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक एक्टर दीपेश भान 5 महीने पहले एक एलबम की लॉन्चिंग के लिए अंतिम बार अलीगढ़ आए थे. टीवी एक्टर दीपेश भान, जिन्होंने मलखान का किरदार निभाकर ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल में चार चांद लगा दिए आज उनके निधन से शो अधुरा हो गया है. मलखान शनिवार को क्रिकेट खेलते हुए अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दीपेश भान के आकस्मिक निधन से टीका मलखान की जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई.

‘भाभीजी घर पर हैं’ के लोकप्रिय किरदार मलखान सिंह यानी दीपेश भान के निधन के की पुष्टि असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत और एक्टर वैभव माथुर ने भी की है. उन्होंने दीपेश के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img