spot_img
HomeBreakingCG News : गौ-मूत्र की खरीदी 28 जुलाई हरेली त्यौहार से की...

CG News : गौ-मूत्र की खरीदी 28 जुलाई हरेली त्यौहार से की जाएगी

जशपुरनगर (CG News) 23 जुलाई 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राज्य के गौठानों में 28 जुलाई हरेली त्यौहार से गौ-मूत्र के खरीदी का शुभारंभ किया जाएगा। प्रथम चरण में जिले के दो चयनित स्वावलंबी गौठान जशपुर विकासखण्ड के बालाछापर एवं पत्थलगांव विकासखण्ड के बहनाटांगर में गौ-मूत्र की खरीदी की जाएगी।

उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन के योजना अनुसार गौ-मूत्र के लिए न्यूनतम राशि 4 रूपये प्रति लीटर प्रस्तावित है। खरीदे गए गौ-मूत्र से महिला स्व-सहायता समूहों की मदद से जीवामृत, कीट नियंत्रक एवं गोनाईल का निर्माण किया जाएगा,

इसके लिए समूहों के सदस्यों को पशु चिकित्सा एवं कृषि विभाग के सहयोग से विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। प्रशिक्षण में गौमूत्र खरीदी एवं टेस्टिंग संबंधी सभी प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया है।

गौमूत्र की खरीदी से जहां किसानों को जैविक खेती में मदद मिलेगी साथ ही उनको अतिरिक्त आय भी होगी। गौमूत्र उत्पाद विक्रय कर स्व सहायता समूहों को रोजगार और आय का जरिया मिलेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img