बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार
बालोद (CG)। अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने एवं थाना क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफास एक्का में थाना प्रभारी बालोद का एक विशेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत शांती व्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्राम घुमका से 02 व्यक्ति एवं बालोद शहर के 02 व्यक्ति के विरूद्ध इस्तगासा कमांक 87, 88 धारा 151 जा.फी./107,116(3) जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया जो निम्नानुसार है
01 .देवानंद देशलहरे पिता आनंद राम देशलहरे उम्र 24 साल ग्राम घुमका थाना व जिला बालोद
02.राजेश बक्शी पिता सुकाल बक्शी उम्र 30 साल ग्राम घुमका थाना व जिला बालोद
03.पुलकित यादव पिता खूपेन्द्र यादव उम्र 22 साल सा. कुर्मीपारा बालोद
04.तरूण निर्मलकर पिता पुरनलाल निर्मलकर उम्र 21 साल सा. मरारपारा बालोद