spot_img
HomeBusinessCG : नन्हे बालक वृक्षांश ने चलाया हर घर तिरंगा अभियान,साइकिल पर...

CG : नन्हे बालक वृक्षांश ने चलाया हर घर तिरंगा अभियान,साइकिल पर तख्ती लगाकर कर रहे हैं जागरूक

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद (CG )। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने पुरे देश भर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव मनाने के लिए अपील किया गया है जिसके अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर तिरंगा फहराया जायेगा जिसके लिए शासन प्रशासन व्यापक रूप में तैयार कर आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से अपील कर रहे हैं

भोज कुमार साहू पर्यावरण प्रेमी के 04 वर्षीय नन्हे पुत्र वृक्षांश (कनिष्क) भी आम लोगों को अपील व जागरूक करने के लिए अपने छोटे से सायकिल पर हर घर तिरंगा स्लोगन लिखा हुआ तख्ती व तिरंगा लगाकर सुबह नगर का भ्रमण कर रहे हैं जिसे देखकर आम लोग नन्हे बच्चे को बिना देखे बिना तख्ती पढ़े आगे नही बढ़ रहें हैं साथ ही प्रत्येक दिन अपने स्कूल ड्रेस में तिरंगा बना हुआ बैच लगाकर अपने दोस्तों को भी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील कर रहे हैं।

वृक्षांश इससे पहले भी अनेकों प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया है नन्हे वृक्षांश समय समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया है जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश,पल्स पोलियों जागरूकता अभियान व कोविड के जागरूकता के लिए मास्क लगाने हैंड सैनिटाइज करने जैसे जागरूकता अभियान चला चुका है लगातार इस तरह अभियान चलाने के कारण नन्हे बालक को नगर के सभी लोग जानने लगे हैं और इनके इन सब कामों को लोग भूरीभूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img