Chakradhar Samaroh: आज अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि प्रस्तुत करेंगी भरतनाट्यम

0
285

रायगढ़: 39 वां चक्रधर समारोह के पांचवे दिन 11 सितम्बर को मुम्बई की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि भरतनाट्यम पर प्रस्तुति देंगी। वहीं रायगढ़ की सौम्या नामदेव एवं दीपमाला सिंह कथक तो विधि सेनगुप्ता ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगी।

कार्यक्रम में जबलपुर की अनुष्का सोनी का होगा सितार वादन, धमतरी से आ रही उपासना भास्कर कथक (समूह नृत्य)पर प्रस्तुति देंगी। इसी तरह रायगढ़ के राकेश शर्मा, निशा शर्मा का लोक एवं सूपी गायन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here