spot_img
Homeखेलशतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च रायपुर पहुंची, ढोल नगाड़ों से किया गया स्वागत

शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च रायपुर पहुंची, ढोल नगाड़ों से किया गया स्वागत

रायपुर: शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च रायपुर पहुंची। स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का किया गया स्वागत। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने थामा टॉर्च। इसके बाद टॉर्च डीडीयू सभागृह पहुंची, जहां थिप्से ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपा इस मौके पर सीएम बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज के टेबल पर कुछ चाले भी चली। अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया। विटेंज कार में निकली टॉर्च रिले।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img