दुर्ग: एसपी जितेंद्र शुक्ला ने उनका निर्देश ना मानते हुए अपनी मर्जी से कार्य करने वाले टीआई, एसआई और सिपाहियों का तबादला किया है। उन्होंने 38 लोगों की ट्रांसफर लिस्ट निकाली है। इसमें 7 TI, 4 SI, 3ASI, 8 हवलदार और 16 आरक्षक शामिल हैं। इसमें दो निरीक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला लगातार सभी थाना प्रभारी और उनके स्टॉफ को यह निर्देश देते आ रहे थे कि वो किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में शामिल ना हों। साथ ही थाना क्षेत्र में नशा और जुआ सट्टा जैसी कोई भी चीज नहीं चलने दी जाए। इसके बाद वैशाली नगर थाना क्षेत्र लगातार अवैध शराब बेचने और सट्टा चलने की जानकारी मिल रही थी।
जब वहां की थाना प्रभारी ममता अली शर्मा निर्देश के बाद भी इस पर ध्यान हीं दीं तो एसपी ने खुद एक टीम बनाकर कार्रवाई की। दूसरी कार्रवाई एएसपी सिटी ने करवाई। भास्कर ने ये खबर प्रमुखता से उठाई। इसके बाद दुर्ग एसपी ने उनका तबादला अमलेश्वर थाना कर दिया है। उनकी जगह दुर्ग थाने में पदस्थ SI अमित कुमार अंदानी को थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही स्मृति नगर चौरी प्रभारी वंदिता पानिकर को हटाकर डीएसबी का प्रभारी बनाया गया है। वंदिता के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रहीं थी। उन्हीं की चौकी में उनका हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते एसबीसी के द्वारा गिरफ्तार किया। चौकी का डेरा बस्ती के लोगों ने घेराव किया। बीजेपी के लोगों ने घेराव किया। इस तरह की लगातार शिकायतें आने के बाद उन्हें यहां हटाया गया। वंदिता को कुछ महीने पहले ही खुर्सीपार थाना प्रभारी के पद से हटाया गया था।
जो अन्य 7 थाना प्रभारियों को हटाया गया है उसमें अमलेश्वर थाना प्रभारी केशव राम कोसले को अमलेश्वर से थाना प्रभारी पद्मनाभपुर बनाया गया है। कोसले इससे पहले जामुल थाना प्रभारी थे। पद्मनाभपुर के थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव को रीडर प्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग बनाया गया है। निरीक्षक युवराज साहू को खुर्सीपार से धमधा थाना प्रभारी, धमधा थाना प्रभारी पीडी चंद्रा को रक्षित केंद्र दुर्ग और रीडर प्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग रमेश प्रसाद निषाद को रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है।