spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: नहर में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Chhattisgarh: नहर में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोरबा: कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में मड़वारानी स्थित पुरैना गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे नहर विभाग के कर्मचारियों ने शव को देखा और गांव वालों को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है।

शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है और सड़ने की स्थिति में है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नहर का बहाव कोरबा की तरफ से आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव भी इसी दिशा से बहकर आया होगा। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने जिले के सभी थाना-चौकियों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप और गांव के कोटवारों के माध्यम से भी मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img