Chhattisgarh: बेखौफ अपराधी दिखा रहे हैं तांडव, रात के अंधेरे में फरसा लहराते दिखे बदमाश…

0
169

महासमुंद: जिला मुख्यालय जहां पुलिस की दल-बल तैनात है, वहां अपराधी बेखौफ अपना तांडव दिखा रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ये वीडियो महासमुंद शहर के गुडरूपारा स्थित गली का है। जहां कुछ बदमाश फरसा लहराते हुए दिखे हैं। CCTV से उपलब्ध इस वीडियो को 27 मार्च देर रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो के बाद अब महासमुंद पुलिस के लिए चुनौती है कि इन बदमाशों की पहचान करना और कार्रवाई करना। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीब 6 युवक दिख रहे हैं कुछ युवकों के पास धारदार हथियार परसा है।

बतादें, अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है, सभी जगहों पर चुनाव आचार संहिता लगा हआ है। लेकिन, महासमुंद पुलिस मुस्तैदी कमजोर होने के कारण इस तरह के उपद्रवी महौल खराब करने में लगे हैं। इस वीडियों में रात के अंधेरे में खड़े एक मुकबधिर जानवर भी इन युवकों को अचानक देख चौक कर वापस भागने लगता है। सवाल उठता है कि आखिर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम कहां थी, जो ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here