कांकेर: जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मकान ढ़हने से पांच लोगों की मौत हुई है. सभी एक ही परिवार के है. मृतकों में 3 बेटी सहित माता पिता शामिल है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम पहुंची है. जानकारी के मुताबिक घटना बांदे थाना के इरपनार की है। इरपनार क्षेत्र के पीवी 110 में एक मकान में रविवार की रात परिवार के पांच लोग सोए हुये थे। इस दौरान मकान की दीवार उनपर गिर गई। इस हादसे में सो रहे सभी की मौत हो गई।