क्लिपर 28 बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार साहू
बालोद/गुरुर: परसुली के पत्रकार विनोद नेताम की पिटाई के मामले में सियासत तेज है। अब इस मामले में बीजेपी, कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों भी कूदने लगी है। इस क्रम में जोहार छग पार्टी द्वारा मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर 8 अगस्त को गुरूर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
पार्टी के चंद्रभान साहू ने कहा कि आम जन मानस के संज्ञान में है कि 30 जुलाई को युवा पत्रकार साथी के साथ अपहरण कर मारपीट की घटना को असंवैधानिक तरीके से अंजाम दिया गया था घटना के 6 दिवस के उपरान्त आज पर्यंत हमलावरों की गिरफ्तारी न हो पाना प्रशासन की असफलता को दर्शाती है।
चूंकि घटित घटना राजनीतिक मानुषों का पर्याय है अतएव राजनीति के दबाव में गिरफ्तारी न होना संभावित है ऐसे में संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” 8 अगस्त को थाना गुरुर का घेराव करने जा रही है जिसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन, प्रशासन के साथ सर्व जन मानस को सूचित है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के आम जन मानस से भी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी निवेदन करती है कि पत्रकार साथी के साथ हुए मारपीट के कृत्य की भर्त्सना हेतु 8 अगस्त को अपनी उपस्तिथि गुरुर के धरना प्रर्दशन में दें, जिससे सत्ता का दंभ भरकर पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करने वालों पर कार्यवाही हो सके। थाना घेराव गुरुर का समय 8 अगस्त को दोपहर 1 से 3 बजे तक है। सभा स्थल अंबेडकर चौक गुरुर है।