spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: जिला पंचायत सदस्य का सुपुत्र शराब की तस्करी करते पकड़ाया, पुलिस...

Chhattisgarh: जिला पंचायत सदस्य का सुपुत्र शराब की तस्करी करते पकड़ाया, पुलिस पर कार्यवाही ना करने का राजनीतिक दबाव जारी…

*बालोद के एक जिला पंचायत सदस्य मीना साहू का सुपुत्र धमतरी में शराब की तस्करी करते पकड़ाया, पुलिस पर कार्यवाही ना करने का राजनीतिक दबाव जारी*

*बालोद/गुरुर/धमतरी* जिले के गुरुर ब्लॉक की एक जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू के बेटे को धमतरी पुलिस ने 1 पेटी शराब की तस्करी करते रत्ना बांधा के पास पकड़ लिया है जिसे थाने में ले जाया गया है पर अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नही हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य कांग्रेसी समर्थित हैं। इसलिए सत्ता के धौंस के चलते में पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने दबाव बना रहे हैं। इस कार्रवाई से धमतरी जिले सहित बालोद जिले के राजनीतिक सियासत में खलबली मची हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि मामला दर्ज होता है या नहीं। अगर मामला दर्ज नहीं होता है तो भाजपाई भी इसे मुद्दा बनाने से नहीं चूकेंगे। इधर धमतरी में जब से प्रफुल्ल ठाकुर ने एसपी का पदभार संभाला है तब से ही सबसे पहली बड़ी कार्रवाई अवैध शराब बिक्री पर शुरू की थी। उन्होंने जता दिया कि वो अवैध शराब के सख्त खिलाफ है लेकिन शुक्रवार को एक पेटी शराब के साथ उक्त युवक पकड़ा गया। पकड़ने के लिए साइबर टीम कार्रवाई की। धमतरी शहर के अम्बेडकर चौक में युवक को शराब के साथ पकड़ा गया लेकिन उस पर कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस उहापोह की स्थिति में आ गई, हालांकि युवक को थाने में काफी देर तक बैठा कर रखा गया था। बताया जा रहा है कि युवक बस्तर रोड में बालोद जिले की सीमा में स्थित पुरुर के एक प्रसिद्ध ढाबे के संचालक परिवार से है। युवक एक कांग्रेस नेता का बेटा बताया जा रहा है। उसके माता बालोद में जिला पंचायत सदस्य है, जो पिता भी वरिष्ठ कांग्रेसी हैं। मौजूदा सरकार में काबिज पार्टी से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के हवाले सेजानकारी ये आ रही है कि, पुलिस पर सत्ताधारी दल की तरफ से पुलिस पर कार्रवाई नही करने का दबाव बनाया गया है, अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को यू ही छोड़ देती है या कुछ कार्रवाई भी करती है, इसके साथ ही पता चल जाएगा कि धमतरी एसपी शराब के इस मामले में अपना सख्त रुख बनाए रखते हैं या नहीं।

*नेताओं के आ रहे फोन*

सूत्र की मानें तो कई बड़े नेताओं के फोन मामले को रफा-दफा करने के लिए सिटी कोतवाली धमतरी में आ रहे हैं। चर्चा है पुलिस मामले को दबाने की कोशिश भी कर रही है हालांकि इस पूरे मामले पर अब देखना होगा कि पुलिस कार्रवाई करती है कि नहीं करती है क्योंकि इससे पहले अगर कोई भी गरीब व्यक्ति अपने घर या किसी रिश्तेदार के लिए किसी कार्यक्रम में अगर शराब ले जाता है तो पुलिस उसे पकड़ कर वाहवाही लूटी है और ऐसे में एक कांग्रेसी नेत्री के लड़के के द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़े जाने के बाद में उस पर कार्रवाई अब तक ना करना यह समझ से परे है। वहीं जनचर्चा यह भी है कि उक्त शराब को युवक अपने ही ढाबे में खपाने के लिए ले जा रहा था। पहले भी इस इलाके के ढाबों में जाम छलकाने की शिकायत आ चुकी है। हालांकि पकड़ा गया पुत्र पिकनिक मनाने के लिए उक्त शराब ले जाने की बात कह रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img