Chhattisgarh: एसपी दिव्यांग पटेल ने रास्ते में टूटी हुई पुल-पुलिया की कराई मरम्मत, चिलपरस के BSF कैंप पहुंचकर जवानों का बढ़ाया हौसला

0
188

कांकेर: जिले के बेहद दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिलपरस का एसपी दिव्यांग पटेल ने बाइक से दौरा कर यहां तैनात जवानों से मुलाकात की। चिलपरस पहुंचने के दौरान रास्ते में कई जगहों पर उन्हें पुल-पुलिया टूटी हुई मिली, जिसकी मरम्मत भी उन्होंने अपनी मौजूदगी में कराई।

अपने दौरे के दौरान एसपी दिव्यांग पटेल ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए आगामी चुनाव से पहले नक्सल मोर्चे पर कसावट लाने को कहा है। कोयलीबेड़ा क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित चिलपरस में कुछ महीने पहले ही BSF कैंप खोला गया है, जिसके बाद से यहां नक्सली बैकफुट पर हैं। रविवार को इलाके का जायजा लेने खुद एसपी दिव्यांग पटेल बाइक पर सवार होकर निकले।

जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके को नक्सलियों का केंद्र भी माना जाता है, जहां BSF कैंप खुलने के बाद लोगों के मन में आशा की किरण जागी है। करीब 2 महीने में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में एसपी के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचने से मतदान को लेकर अंदरूनी इलाकों के लोगो में नक्सलियों का डर कम हो सकता है।

एसपी ने धुर नक्सल प्रभावित गांव पहुंचकर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और क्षेत्र के विकास में हरसंभव योगदान देने का भरोसा दिया।

चिलपरस में पिछले महीने हुआ था ब्लास्ट

चिलपरस गांव के नजदीक ही पिछले महीने IED ब्लास्ट किया गया था। कैंप से कुछ दूरी पर ही नक्सलियों के द्वारा IED प्लांट किया जा रहा था, इसी दौरान ब्लास्ट में 2 नक्सली घायल भी हो गए थे। इसके बाद से सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए सावधानी से सर्चिंग के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here