मुख्यमंत्री बघेल 25 जून को सुकमा, रामाराम और जगदलपुर के दौरे पर

0
195
मुख्यमंत्री बघेल 25 जून को सुकमा, रामाराम और जगदलपुर के दौरे पर

रायपुर, 24 जून 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मई को जिला मुख्यालय सुकमा तथा रामाराम और बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे सुकमा जिले के रामाराम स्थित हाई स्कूल ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां रामाराम माता मंदिर में दर्शन करने के बाद रामाराम रॉक गार्डन एवं पर्यटन केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद उनका अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री रामाराम से कार द्वारा दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय सुकमा के घड़ी चौक पहुंचकर वहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री बघेल 25 जून को रामाराम में रॉक गार्डन, मंगल भवन का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्री बघेल सुकमा से अपरान्ह 2.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.20 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर के सर्किट हाउस में शाम 6.30 बजे विभिन्न समाज प्रमुखों से भेंट करने के बाद रात्रि 7.05 बजे सिरहासार भवन में बस्तर गोंचा महापर्व 2023 में शामिल होंगे।

श्री बघेल रात्रि 8.15 बजे जगदलपुर के होटल बिनाका हेरिटेज में टीव्ही चैनल जी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ‘इमर्जिंग बस्तर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here