CM साय 20 जनवरी को रायपुर और नागपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे

0
132
CM साय 20 जनवरी को रायपुर और नागपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे

रायपुर, 19 जनवरी 2024 : मुख्यमंत्री (CM) विष्णु देव साय 20 जनवरी को रायपुर और नागपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना से प्रस्थान कर प्रातः 9.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और प्रातः 9.30 बजे से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विशेष विमान द्वारा शाम 6 बजे प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागपुर पहुंचेंगे और वहां से राष्ट्र संत तुकडो जी महाराज विद्यापीठ नागपुर जाएंगे।

मुख्यमंत्री वहां शाम 7 बजे से आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री रात्रि 8.50 बजे डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागपुर से विमान द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here