कोरिया, 19 नवम्बर 2024 : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छ भारत मिशन चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 20 नवम्बर 2024 को प्रातः 10.30 बजे को कलेक्ट्रेट सभा में आयोजित की गई है।
सदस्य सचिव जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उपं संचालक पंचायत, समाज कल्याण विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को बैठक में उपस्थित होंगे।