spot_img
HomeBreakingCOVID-19 : कोरोना की चपेट में फिर आई सोनिया गांधी

COVID-19 : कोरोना की चपेट में फिर आई सोनिया गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर से कोरोना (COVID-19) संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दी है. जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि सोनिया गांधी की कोरोना की जांच पॉजिटिव आयी है. वह कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में हैं. इससे पहले सोनिया गांधी इसी साल जून महीने में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं.

कोरोना संक्रमण के कारण कई प्रकार की दिक्कतों के चलते उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कई दिनों की इलाज के बाद वह फिर से ठीक हुई थीं. 75 साल की सोनिया गांधी पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रही हैं.

Janjgir-Champa : पटवारियों का मेरिट के आधार पर दस्तावेज सत्यापन 17 व 18 अगस्त को

इससे तीन दिन पहले प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं. वह भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुई हैं. 10 अगस्त को प्रियंका गांधी ने बताया था कि उन्हें एक बार फिर से कोरोना हो गया है. वह भी इसोलेशन में हैं. इससे पहले जून में प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित हुई थीं. प्रियंका को कोरोना के हल्के लक्षण हैं.

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 68 संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी. 60 संक्रमित लोगों की मौत के साथ देशभर में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,996 हो गया है.

इसी अवधि में 20,018 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 4,35,93,112 हो गया है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत दर्ज किया गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.36 प्रतिशत रह गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.79 प्रतिशत रहा. साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,62,802 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 87.99 करोड़ से अधिक हो गई.

 

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img