Rajasthan में मंत्रिपरिषद का विस्तार : किरोड़ी लाल मीणा समेत 22 विधायक बने मंत्री

0
268
Rajasthan में मंत्रिपरिषद का विस्तार : किरोड़ी लाल मीणा समेत 22 विधायक बने मंत्री

Rajasthan : 15 दिनों के संघर्ष के बाद आज यानी शनिवार, 30 दिसंबर को राजस्थान में मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ है. जानकारी के अनुसार, नई सरकार में कुल 22 विधायकों के मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पांच ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. मंत्रिपरिषद समारोह के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

इसे भी पढ़ें :-New Year : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू…रहेगी सख्त पाबंदियां

सबसे पहले सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने शपथ ली. दूसरे कैबिनेट मंत्री के रूप में गजेंद्र सिंह खींवसर ने शपथ ली, इसके बाद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तीसरे कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. सिरोही विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले ओटाराम देवासी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इनके साथ, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, केके विश्नोई और जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

इसके अलावा संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह और हीरालाल नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : बोनस राशि मिलने से जनक राम के चेहरे पे आई मुस्कान, परिवार में छाई खुशहाली

बता दें नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 115 पर जीत हासिल की थी. हालांकि एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया इसलिए 199 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया. उन्होंने 15 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली, और उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी.

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदारो का अवैध वसूली, गुंडागर्दी जोरों पर…

गौरतलब है कि 5 जनवरी 2024 को करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. चुनाव से पहले ही टीटी को मंत्री बनाकर बीजेपी की ओर से मास्टर स्ट्रोक खेला गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here