रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सुमाभाठा (भाटापारा) हेलीपैड पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। किसानों, मजदूरों, महिला समूहों, श्रमिकों, आदिवासियों और जनता के जेब में पैसे डालने का काम हमारी सरकार कर रही है।हमने न्याय योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ दिया।
कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के हित में कार्य हो रहा है। लोगों के जीवन में बदलाव आया है, आय बढ़ी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त, गोधन न्याय योजना की किस्त और जिन श्रमिकों का 60 वर्ष पूरे हो गए हैं ऐसे श्रमिकों को भी डेढ़ हजार रुपए प्रति माह राशि वितरण का कार्यक्रम आज रखा गया है .बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे. 1 नवंबर को आचार संहिता लग जाएगा. तीसरी क़िस्त देनी थी इसलिए तीसरी किस्त आज जारी किया जाएगा.