रेलवे ट्रैक से कचरा हटा रहे केरल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार सफाई कर्मचारियों की मौत

0
1045
रेलवे ट्रैक से कचरा हटा रहे केरल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार सफाई कर्मचारियों की मौत

नई दिल्ली : केरल के शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम को नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो महिलाओं समेत चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस वक्त घटना हुई, तब चारों रेलवे ट्रैक से कचरा हटा रहे थे।

रेलवे पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम केरल एक्सप्रेस शनिवार दोपहर तीन बजे शोरानूर स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रेन ने चार मजदूरों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चारों कर्मचारी ट्रैक से नीचे गिर गए।

इसे भी पढ़ें :-कवर्धा : दीपावली मिलन समारोह में उपमुख्यमंत्री ने नागरिकों के साथ बांटी खुशियां, जिलेवासियों को दीं बधाई और शुभकामनाएं

सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तीन कर्मचारियों के शव को बरामद कर लिया। जबकि चौथे कर्मचारी के शव की तलाश चल रही है। आशंका जताई जा रही है कि चौथा कर्मचारी भारतपुझा नदी में गिर गया होगा।

रेलवे पुलिस की टीम चौथे कर्मचारी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि मजदूरों ने ट्रेन पर ध्यान नहीं दिया होगा। इसके चलते दुर्घटना हुई। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें :-CM साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का किया अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here