रायपुर: राष्ट्रीय हिंदू संघ छत्तीसगढ़ निशुल्क सदस्य अभियान छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पदाधिकारियों को ज्ञात होगा कि हमारा राष्ट्रीय हिंदू संघ निशुल्क सदस्य अभियान बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि छत्तीसगढ़ के जिलों में जितने भी पदाधिकारी हैं. वे शीघ्र से शीघ्र अपने संबंधी दोस्त मित्र ब्लॉक, मोहल्ला, कॉलोनी व जिले सभी जगह से निशुल्क सदस्य अभियान के लिंक में फार्म भरे और शीघ्र से शीघ्र उसे सबमिट कर सकते है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यालय में आपका आईडी कार्ड शीघ्र से शीघ्र आ सके और आप तक पहुंच सके. और सभी जिलों के पदाधिकारियों से मेरा आग्रह है कि वह निशुल्क सदस्य अभियान का लिंक ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें ताकि हमारे राष्ट्रीय हिंदू संघ में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सदस्य पद ग्रहण कर सकते है.
https://forms.gle/J3TasdKisgYRuLg7A
रजनीकांत पारेख
प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय हिंदू संघ छत्तीसगढ़
मोबाइल नं- 7000247635