Adani vs Hindenburg : हिंडनबर्ग फर्म के खिलाफ अडाणी ग्रुप ले सकता है लीगल एक्शन

0
355
Adani vs Hindenburg: Adani Group may take legal action against Hindenburg firm

नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के खिलाफ शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के मामले में अडाणी ग्रुप लीगल एक्शन लेने का विचार कर रहा है। कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अडाणी ग्रुप पर शेयरों में हेरफेर करने और अकाउंटिंग में धोखाधड़ी करने का आरोप था।

यह भी पढ़ें:-Raipur: डांस प्रतियोगिता के बच्चों को नगद पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए मेल फीमेल सिंगर ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी

हिंडनबर्ग ने ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों को 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी बताया था। रिपोर्ट की वजह से अडाणी की एक दिन में लगभग 5% नेटवर्थ कम हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडाणी को एक दिन में लगभग 6 बिलियन डॉलर, यानी लगभग 48,600 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही अडाणी की टोटल नेटवर्थ अब 113 बिलियन डॉलर, यानी 9.20 लाख करोड़ रुपए करोड़ रुपए रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here