नशेड़ी बेटे की हत्या कर बाप ने ग्राइंडर से किए टुकड़े, शहर में अलग-अलग जगह फेंके शरीर के अंग

0
333
Jharkhand : धनबाद में जमीन दरकने से 4 लोगों की मौत

अहमदाबाद: एक बाप इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि अपने ही बेटे की हत्या कर दे लेकिन ऐसा गुजरात में हुआ है। अहमदाबाद में एक बुजुर्ग पिता ने 21 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान होकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाप यहीं नहीं रुका उसने हत्या के बाद ग्राइंडर से बेटे का सिर, हाथ और पैरों को शव से अलग कर दिया।

इसकी जानकारी पुलिस ने देते हुए कहा कि आरोपी पिता ने बचने के लिए बेटे के हाथ और पैरों को शव से अलग कर दो अलग स्थानों पर फेंक दिया। लेकिन जांच के बाद पता चला कि शरीर के टुकड़े एक ही आदमी के हैं। पुलिस ने आरोपी पिता नीलेश जोशी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया, वह भागने की फिराक में था।

 दो अलग स्थानों से एक कटा हुआ सिर, हाथ और पैर बरामद हुए

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 20 और 21 जुलाई को अहमदाबाद के एक इलाके में दो अलग स्थानों से एक कटा हुआ सिर, हाथ और पैर बरामद हुए थे। पुलिस ने शरीर के अंग अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा। इसके बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि कटे शरीर के अंग एक ही आदमी के है। आगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मानवीय खुफिया जानकारी और तकनीकी के आधार पर अपराध शाखा ने आरोपी पिता जोशी को इस मामले में संदिग्ध माना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here