spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़कटघोरा: श्रीवास समाज की महिलाओं ने समिति का किया गठन,,कोरबा जिलाध्यक्ष श्रीमति...

कटघोरा: श्रीवास समाज की महिलाओं ने समिति का किया गठन,,कोरबा जिलाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी श्रीवास ने की शिरकत।

कटघोरा: सर्वसमुदाय की महिलाएं आज समिति गठित कर समाज को जोड़ने के प्रयास में लगी है वही आज कटघोरा में सैलून व्यवसाय के अध्यक्ष संतोष श्रीवास के निवास स्थान पर श्रीवास समाज की महिलाएं एकजुट हुई जहां महिलाओं की सर्वसम्मति से श्रीवास समाज की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी श्रीवास के समक्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें कटघोरा श्रीवास महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती सहोद्र उपाध्यक्ष श्रीमति शिव कुमारी महासचिव श्रीमति सविता श्रीवास (हरिभूमि) कोषाध्यक्ष श्रीमति सविता श्रीवास सह सचिव श्रीमति मीना श्रीवास व अन्य महिलाएं सदस्य चुनी गई। आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से पीछे नही है महिलाएं सामाजिक कार्यों सहित साहसिक कार्यो में भी अग्रणी नजर आ रही है।

कटघोरा में श्रीवास समाज की महिलाओं ने भी महिला समिति का गठन कर समाज को एकजुट होने का संदेश दिया है।जहां समाज की सभी महिलाएं एकत्र होकर स्वयं की समस्याओं सहित सामाजिक गतिविधियों को भलीभांति समझ सकेंगे। कोरबा श्रीवास समाज की जिलाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी श्रीवास ने बताया कि कटघोरा में श्रीवास की महिलाओं को एकजुट होने की आवश्यकता थी जहां आज समाज की महिलाएं एकजुट होकर महिला समिति का गठन किये हैं।समिति बन जाने से महिलाओं का उत्थान होगा और समाज मजबूत होगा।इन्होंने गठित समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई अर्पित की और सभी महिलाओं को समिति गठन किये जाने पर उनका मनोबल बढ़ाया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img