CG News : रायपुर में कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार

Must Read

रायपुर, दिनांक 20.10.2023 : रायपुर पुलिस ने कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी रूपेश कुमार यादव गिरफ्तार..थाना उरला क्षेत्रांतर्गत राजेन्द्र नगर रोड पास कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ा गया रंगेहाथ। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना उरला पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।

आरोपी है मूलतः छपरा बिहार का निवासी। आरोपी द्वारा कट्टा एवं जिन्दा कारतूस को छपरा बिहार से लाना है बताया। आरोपी के कब्जे से 01 नग कट्टा एवं 05 नग जिन्दा कारतूस किया गया है जप्त। आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 417/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

जानिए पूरा विवरण-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसे भी पढ़ें :-Raipur : धारदार चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार

इसी तारतम्य में दिनांक 19.10.2023 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत राजेन्द्र नगर रोड पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है तथा आने जाने वाले लोगों को आतंकित कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी उरला को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़ें :-CG Assembly Election 2023: पहले चरण के लिए पांचवे दिन 114 नामांकन पत्र हुए दाखिल…

जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश कुमार यादव निवासी उरला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा रूपेश कुमार यादव की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा तथा जिन्दा कारतूस रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी रूपेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग कट्टा एवं 05 नग जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 417/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

इसे भी पढ़ें :-CG Assembly Election 2023: गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग, राजीव भवन में किया प्रदर्शन….

आरोपी द्वारा कट्टा एवं जिन्दा कारतूस को छपरा बिहार से लाना बताया गया है।

कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्र.आर .संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, आर. विकास क्षत्री, अविनाश देवांगन, रवि तिवारी, राहुल शर्मा तथा थाना खमतराई से प्र.आर. पवनेश दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles