Chandigarh University case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बयान-केवल एक लड़की ने अपना वीडियो शूट करके प्रेमी को भेजा’

Must Read

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला अब तूल पकड़ चुका है, लेकिन इसमें SSP मोहाली विवेक शील सोनी का जो बयान सामने आया है उसके बाद कुछ और ही बात कही जाने लगी है. उन्होंने कहा है कि हम मामले में विस्तृत जांच कर रहे हैं. हमारे पास जो भी जानकारी और वीडियो है उसकी फोरेंसिक जांच करवाने का निर्णय लिया गया है. हमने अभी तक जो जांच की है उसमें यह बात साफ आती है कि जो वीडियो है वो उसकी खुद की है, उसके अलावा किसी और की कोई वीडियो नहीं है.

विवेक शील सोनी ने कहा

वहीँ आगे विवेक शील सोनी ने कहा कि इस मामले में कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाये गये हैं, ये बात सरासर गलत है. हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. हमारी ओर से FIR दर्ज़ कर ली गयी है, एक छात्रा को हमने गिरफ़्तार भी कर लिया है.

वहीँ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बयान मामले पर आया है जिसमें कहा गया है कि अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की सभी अफवाहें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं. किसी भी छात्र का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किये गये एक निजी वीडियो के, जिसे उसके प्रेमी के साथ साझा किया गया था. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि ऐसी अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है. घटना में किसी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा

चंडीगढ़ विश्विद्यालय वीडियो लीक मामले पर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा है कि जिस लड़की ने ये वीडियो वायरल किया, उस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 354(C) आईटी के तहत केस दर्ज करने का काम किया है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यदि ये सब पहले से चल रहा था तो मैं आपको आश्वासन देती हूं कि ये गहन जांच का विषय है और इस मामले पर मेरी नजर रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है. ये सब अफवाह है, ना किसी बच्ची ने आत्महत्या किया है और ना ही कोई अस्पताल में है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles