Chhattisgarh: तूफान की भांति संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचने लगे तूफान वैन में जवान…

Must Read

कोरबा: एसपी जितेंद्र शुक्ला की मॉनिटरिंग में यूपी से आए विशेष पैरामिलिट्री फोर्स आईबीएन कंपनी के सशस्त्र जवान तूफान वैन से किसी भी संवेदनशील क्षेत्र में पलक झपकते पहुंचने लगे हैं। जिले में क्यूआरटी तूफान के 10 वैनों में ऐसे तेज तर्रार जवानों को संबंधित थाना क्षेत्र के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों के साथ लगाया गया है।

पुलिस विभाग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा शहर विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील, संवेदनशील क्षेत्रों को भी चिन्हित किया गया है। इसी तरह रामपुर, पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में तूफान वैन के जवान चीता की भांति पहुंचकर वहां की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह से अलर्ट करके रखे गए हैं। लगातार तूफान वैन के जवानों द्वारा पेट्रोलिंग चौबीसों घंटे जारी है। टीआई कोतवाली रूपक शर्मा एवं एएसआई अजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में लगातार सर्चिंग किया जा रहा है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles