दंतेवाड़ा : वैरियेन्ट ओमिक्रॉन बीएफ-7 से बचाव के लिए जन जागरूकता लाने गाइडलाइन जारी

Must Read

दंतेवाड़ा 26 दिसंबर 2022 : भारत सरकार के द्वारा कोविड के नए वेरिएंट से बचाव हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। जिसमे अन्य देशों की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा देश के सभी राज्यों का अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए है।

इसी के परिपालन में छ.ग. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सभी जिलों में कोविड-19 के नये वैरियेन्ट ओमिक्रॉन बीएफ-7 से बचाव के लिए व्यवहार परिवर्तन एवं जन जागरूकता लाने गाइडलाइन जारी किया गया है। कोविड से मिलते जुलते लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार सांस लेने में समस्या, सरर्दद होने पर कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं एवं तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें।

कोविड-19 धनात्मक पाए जाने पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाए तथा पॉजिटिव प्रकरणों का उपचार किया जाए। संक्रमित व्यक्ति कोविड-19 के आइसोलेशन के नियमों का पालन करें। हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोए अथवा एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग करें। छींकते और खांसते समय अपना मुंह व नाक रुमाल से ढकें।

जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जिले के आमजनों से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उपरोक्त बिंदुओं का पालन करें और स्वयं एवं परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles