Delhi : JMI समेत कई विश्वविद्यालयों के छात्रों का इजरायल के ख़िलाफ़ विरोध, कई छात्र हिरासत में

Must Read

New Delhi : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध में हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जगह -जगह फिलिस्तीन की हिमायत में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को इजरायली दूतावास के पास कई छात्रों ने प्रोटेस्ट करने की कोशिश की. विरोध-प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास सोमवार को फिलिस्तीन की हिमायत में मुजाहिरा करने की कोशिश कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें :-

कई छात्र हिरासत में
खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) और दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्र बड़ी तादाद में जमा हुये थे. पुलिस ने एहतेजाजियों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास तक पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाये थे. एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि चूंकि स्टूडेंट के पास प्रोटेस्ट करने की इजाजत नहीं थी ऐसे में जब उन्होंने एम्बेसी की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles