Haryana DSP Murder : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नूंह में अवैध खनन के एक मामले की जांच करने गए हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर दुख व्यक्त किया है। गुरुग्राम के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मौन रखकर डीएसपी सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह एक बहादुर अधिकारी थे और उनकी बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की कुल आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि इस मामले में शामिल दोषियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा।
CG News : विशेष पिछड़ी जनजाति भर्ती हेतु 04 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।उल्लेखनीय है कि तावडू (मेवात) के डीएसपी सुरेंद्र सिंह नूंह में अवैध खनन की एक घटना की जांच करने पहुंचे थे। जानकारी मिली है कि इस दौरान एक डंपर चालक ने कुचल कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छानबीन कर रहे हैं।
Haryana DSP Murder : हुड्डा ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल
डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। प्रदेश में मानो सरकार नाम की चीज ही नहीं, अपराधी बेखौफ हैं और जनता खौफ में जी रही है। आज ना आम आदमी सुरक्षित है, न विधायक और न ही पुलिसवाले। कानून व्यवस्था के प्रति सरकार की अनदेखी के चलते ऐसे हालात बने हैं।
भाजपा-जजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है। गठबंधन सरकार बार-बार मांग उठाने के बावजूद खनन माफिया पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? डीएसपी सुरेंद्र के हत्यारों को जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। हुड्डा ने कहा कि विधायकों को धमकी देने वाले बदमाशों पर कार्रवाई सरकार करे। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित करना सरकार की जिम्मेदारी है।