GPM : अग्रवाल समाज पेंड्रा के अध्यक्ष बनाए गए लल्लू प्रसाद गोयल

Must Read

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के पेंड्रा नगर स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को अग्रवाल समाज पेंड्रा की सामान्य सभा आयोजित की गई थी। सभा में अध्यक्ष पद हेतु लल्लू प्रसाद गोयल के नाम की सहमति बनने पर उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार, अग्रसेन भवन पेंड्रा में बुधवार को अग्रवाल समाज पेंड्रा की सामान्य सभा आयोजित की गई थी। बैठक के प्रारंभ में अग्र बंधुओ ने महाराजा अग्रसेन जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके बाद उपस्थित समाज जनों ने महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन किया।

GPM : अग्रवाल समाज पेंड्रा के अध्यक्ष बनाए गए लल्लू प्रसाद गोयल

बैठक में वर्ष 2022 से 2024 हेतु नए अध्यक्ष का चयन,आय व्यय का लेखा जोखा,आगामी अग्रसेन जयंती कार्यकारिणी की चर्चा अहम थी। जिसके लिए अग्रवाल समाज की बैठक में लल्लू प्रसाद गोयल को सर्वसहमति से वर्ष 2022 से 24 के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वही उपाध्यक्ष पद हेतु सुभाष गोयनका तथा सचिव सीताराम महलवाला व कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जालान को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें :- SpiceJet के प्लेन में आई..दिल्ली से नासिक जा रहा था विमान

बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में जगदम्बा प्रसाद पसारी,पवन कुमार सुल्तानिया,मामन चंद गोयल,शारदा चरण पसारी,आनंद गोयनका,पुरषोत्तम गोयल,संजय अग्रवाल,कृष्ण कुमार फरमानिया,विकास गोयल,रतन महलवाला,रमेश गर्ग की नियुक्ति की गई। समाज के लोगों ने अध्यक्ष के रूप में लल्लू प्रसाद गोयल को मनोनीत होने पर अपनी शुभकामनाये प्रेषित करते हुए उनके प्रति अपना विश्वास जताया है।

पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने लल्लू प्रसाद गोयल को अग्रवाल समाज का अध्यक्ष मनोनीत होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही समाज के पूर्व अध्यक्ष गुलाब अग्रवाल (महलवाला) ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए वर्तमान अध्यक्ष के प्रति अपना विश्वास जताया। नए अध्यक्ष गोयल ने कहा कि समाज ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसके लिए में सभी का आभारी हूं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles