spot_img
Homeबड़ी खबरInflation: देश में महंगाई दर 100% के नजदीक, ब्‍याज दर पहुंची 75...

Inflation: देश में महंगाई दर 100% के नजदीक, ब्‍याज दर पहुंची 75 फीसदी…

नई दिल्‍ली. पूरी दुनिया इस समय महंगाई (Inflation) से जूझ रही है. कई देशों में महंगाई दर अपने सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई है. लेकिन जो हाल अर्जेंटीना का है, वो शायद ही किसी देश का है. यहां पर महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और अगस्‍त में महंगाई दर बढ़कर 79 फीसदी हो गई है. महंगाई को काबू में रखने के लिए अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक ने ब्‍याज दरों में 5.5 फीसदी की वृद्धि कर दी है. इस कारण अब ब्‍याज दर 75 फीसदी हो गई है. देश के केंद्रीय बैंक ने इस साल 9वीं बार ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती महंगाई से परेशान लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अर्थशास्त्रियों ने अर्जेंटीना में महंगाई दर के 95 फीसदी तक होने की आशंका जाहिर की है. वहीं केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल ने यह भी कहा कि वह अगले साल सेंट्रल बैंक द्वारा रखे गए अल्पकालिक ऋण के स्तर को कम करने पर भी विचार कर रहा है. देश की अर्थव्‍यवस्‍था को संभालने के लिए अब अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष आगे आया है.

महंगाई दर से ज्‍यादा करनी हैं ब्‍याज दर
अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक के अध्‍यक्ष मिगुएल पेस और अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मस्सा ने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के साथ एक बैठक की थी. बैठक में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने 44 बिलियन डॉलर देने का वादा किया है. लेकिन, इसके लिए अर्जेंटीना को अपनी ब्‍याज दरें महंगाई दर से ज्‍यादा रखनी होगी. इसलिए अब अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक ने ब्‍याज दरों में 5.5 फीसदी बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया है. लेकिन, यह अभी भी महंगाई दर से कम है. इसलिए आगे और देश की मौद्रिक नीति के सख्‍त होने की पूरी संभावना है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img