गृह मंत्री के संज्ञान में आने के बाद भी कार्यवाही ना होना दुर्भाग्यजनक – गिरीश देवांगन

0
149
गृह मंत्री के संज्ञान में आने के बाद भी कार्यवाही ना होना दुर्भाग्यजनक - गिरीश देवांगन

राजनांदगांव : लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर व्यक्तिगत आरोप लगा कर भाजपा अपनी कुत्सित मानसिकता से लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है भूपेश बघेल के निर्वाचन अभिकर्ता गिरीश देवांगन ने भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट डालकर वर्गों के बीच शत्रुता पैदा करने कवर्धा की घटना को लेकर शिकायत की है क्योंकि।

वहां भाजपाईयों पर धार्मिक उन्माद के मामले दर्ज हुए अब वहां कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जी पर व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी के साथ उनके फोटो युक्त पोस्ट चस्पा कर निर्वाचन को दूषित करने का काम भाजपाईयों के संरक्षण में हो रहे हैं जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी की मौन सहमति भी दर्शित हो रहा हैं।

इसे भी पढ़ें :-DGCA का एयरलाइंस को आदेश….फ्लाइट में 12 साल तक के बच्चों को माता-पिता के साथ बैठाना होगा

क्योंकि निर्वाचन शाखा का यह प्रथम दायित्व होता है कि निर्वाचन से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट किसी चौक चौराहे पर ना लगे यदि लगे हो तो तत्काल हटाएं लेकिन लगने के बाद भी उन पर निर्वाचन आयोग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना भाजपा और विघ्न संतोषियों को प्रश्रय देने के समान है

सबसे दुर्भाग्य जनक बात यह है की कवर्धा के चौक चौराहा में लगातार पोस्टर लगाने का कार्य चलता रहा और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा जी के संज्ञान में आने के बाद भी वे स्थल पर रुके लेकिन जिनके द्वारा यह कृत्य किया जा रहा था उन पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही न होना अपने आप में निर्वाचन की निष्पक्षता को पूरी तरह से दूषित करती है और ऐसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं कर सकता कवर्धा में जिस प्रकार से अभद्र पोस्टर लगाए गए

इसे भी पढ़ें :-उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग – 23 अप्रैल 2024

उसके बाद उनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि राजनांदगांव शहर के स्टेशन परत और गौरी नगर क्षेत्र में भी लगाना प्रारंभ हो गया लेकिन वार्ड वासियों के विरोध के बाद लड़के वहां से फरार हो गए लेकिन पोस्टर लगाने वालों की फोटो वार्ड वासियों ने मोबाइल से खींच लिया और कवर्धा की घटना का भी वीडियो और पोस्टर लगाने वालो के फ़ोटो सहित पेन ड्राइव में शिकायत कर तत्काल पोस्टर निकलवाने एवं पुलिस गस्त बढ़ाने के साथ साथ संलिप्तो पर अपराध दर्ज की कार्यवाही करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here