Jammu and Kashmir : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Must Read

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। इन सब के बीच आज अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

जबकि पुलवामा जिले में भी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हुआ। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के खांदीपोरा इलाके में एक आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली। सूचना के आधार पर ही सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चालाया।

यह भी पढ़ें :-दैनिक पंचांग व राशिफल:- रविवार 12 जून 2022

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पहले मुठभेड़ स्थल के आसपास फंसे नागरिकों को निकालना सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य रसिक अहमद गनी के रूप में हुई।

Jammu and Kashmir :

कुलगाम निवासी रसिक अहमद का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के अपराध के मामलों में शामिल था।

यह भी पढ़ें :-West Bengal : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गिरफ्तार, जेपी नड्डा ने की निंदा, ममता सरकार पर साधा निशाना

मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद सहित एक .303 राइफल के साथ 23 ​​राउंड, एक पिस्तौल के साथ 31 राउंड, एक हथगोला आदि बरामद किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

इस बीच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में दिन में हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के द्रबगाम इलाके में हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है, जबकि अभियान अभी जारी है।

 

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles