JNU ने दिखाया गया फिल्म ‘द केरल स्टोरी’, वामपंथी स्टूडेंट ग्रुप ने किया विरोध

Must Read

नई दिल्ली : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मंगलवार शाम 4 बजे ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वामपंथी छात्र समूह ने विरोध किया. ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर SFI विंग के छात्रों ने एबीवीपी और आरएसएस का पुतला फूंका.

फिल्म की स्क्रीन शुरू होने से पहले जेएनयू सभागार में हर हर महादेव के नारे लगे. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित, ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:-बेमेतरा : कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण

हालांकि, फिल्म को केरल में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है, कई राजनीतिक दल इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी केरल स्टोरी के निर्माताओं को यह कहते हुए फटकार लगाई कि वे ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाकर राज्य को धार्मिक अतिवाद की तरफ ले जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि इसके जरिए संघ परिवार के प्रचार को आगे बढ़ाया जा रहा है.

द केरल स्टोरी को लेकर चल रहे विवाद के बीच एबीवीपी ने 2 मई को ऑडिटोरियम-1, कन्वेंशन सेंटर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इसके जवाब में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने द केरल स्टोरी को ‘RSS का प्रोपगैंडा फिल्म” बताया.

यह भी पढ़ें:-BIG NEWS: भाजपा छोड़ चुके शेट्टर के दफ्तर में अब भी लगी हैं मोदी और शाह की तस्वीरें, कहा इन्हें हटाना ठीक नहीं

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles