रायपुर राज देवांगन समाज के तत्वाधान में मां परमेश्वरी मनोकामना महायज्ञ संपन्न

Must Read

होरी जैसवाल

रायपुर। रायपुर राज देवांगन समाज के 11930 द्वारा अश्वनी नगर, सामुदायिक भवन में बहुत ही धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर माता का महोत्सव मनाया गया।

जिसमें सर्वप्रथम सुबह 10 बजे माता की कलश शोभायात्रा निकाली गयी तत्पश्चात् मनोकामना महायज्ञ दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ किया इसके बाद साथ रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें लगभग 60 लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।

इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम घनश्याम महानंद का मोर झांझर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके साथ युवक-युवती परिचय सम्मेलन में लगभग 80 लोगों ने अपना परिचय दिया। व समाज के बच्चों ने नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। व समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया।

साथ सभी गौरान्वित लोगों, उत्कृष्ट कला के क्षेत्र में कार्यरत लोगों व कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चे, रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति तथा समाज के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें प्रमोद दुबे , सभापति नगर निगम, अध्यक्षता – चन्द्रत (चंदू) देवांगन के द्वारा किया गया।

विशेष अतिथि रहें- कन्हैया अग्रवाल, विशेष अतिथि में पुरुषोत्तम देवांगन , मुकेश देवांगन , थैलेन्द्र देवांगन, ज्ञानेन्द्र देवांगन, उपस्थित रहे। एवं समाज कार्यकर्तागण – सोहन देवांगन, विजय देवांगन, प्रगति देवांगन, पूजा देवांगन, प्रियंका देवांगन, सोनु देवांगन, रेणु देवांगन, सुमीत देवांगन, सोमेश देवांगन, नारायण देवांगन, तुलेश्वर देवांगन, सागर देवांगन, रेशम देवांगन, भूपेन्द्र देवांगन, विजय देवांगन, मनोहर देवांगन, विनोद देवांगन, रवि देवांगन, सत्यनारायण, भूपेन्द्र देवांगन आदि सदस्यगण उपस्थित रहें।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles