अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड एनडीटीवी में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा। अदाणी ग्रुप की ओर से जारी प्रेस विज्ञपति में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि इस बयान के 2 घंटे के अंदर ही ndtv की सीईओ ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।
NDTV मीडिया ग्रुप की कुल नेटवर्थ 2400 करोड़ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने आगे और हिस्सेदारी लेने के लिए ओपन ऑफर भी पेश किया है। तीन कंपनियों विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. के साथ एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने चार रुपये अंकित मूल्य के एनडीटीवी के 1,67,62,530 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों से खरीदने के लिये 294 रुपये प्रति शेयर के मूल्य की पेशकश की है।
AMNL (AMG Media Networks Limited) की पूर्ण सहयोगी इकाई विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए किया जाएगा। AMNL पर अदाणी ग्रुप का मालिकाना हक है। VCPL के पास RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99.5% हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार था। इसी अधिकार के तहत यह स्टेक लेने का फैसला किया है। अगर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड प्रमोटर ग्रुप कंपनी एनडीटीवी की 29.18% हिस्सेदारी खरीदती है तो इसे ही अदाणी ग्रुप हासिल करेगा।
नियमों के अनुसार वीपीसीएल 26% से अधिक की हिस्सेदारी ले रही है इसलिए उसे ओपन ऑफर लाना पड़ेगा। एएमएनएल के सीईओ संजय पुगलिया का बयान भी आया है उनके मुताबिक नए दौर की मीडिया प्लेटफॉर्म की राह में यह अधिग्रहण अब तक का सर्वश्रेष्ठ होगा। कंपनी ने अपने बयानों में कहा है है कि एएमएनएल भारतीय नागरिकों, उपभोक्ताओं और भारत में रुचि रखने वालों को सूचना और ज्ञान के साथ सशक्त बनाना चाहता है। वर्तमान स्थिति में एनडीटीवी उनके लिहाज से सबसे उपयुक्त प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म है।
ndtv की सीईओ न कहा हमें कोई जानकारी नहीं
अडानी ग्रुप द्वारा प्रेस रिलीस किये जाने के दो घंटे बाद ndtv की सीईओ सुपर्णा ने इस डील की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। एक इंटरनल मैसेज में उन्होंने यहां तक कहा कि अधिग्रहण प्रनॉय रॉय और राधिका की जानकारी के बगैर हुआ । दोनों की हिस्सेदारी(32%) बरकरार रहेगी। इसी तरह मैसेज में अपने मीडिया एथिक्स को लेकर हमेशा तटस्थ रहने की बात भी कही गई है।
3.5 करोड़ फॉलोवर के साथ सबसे बेहतर मीडिया
अपने बयानों में कंपनी ने ndtv को समाचार जगत में सबसे बेहतर परफॉर्म कर रहे मीडिया ग्रुप्स में से एक बताया है। उल्लेखनीय है कि एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट नाम के तीन राष्ट्रीय चैनलों का संचालन करती है। बीते वित्तीय वर्ष में NDTV ने 123 करोड़ रुपये के EBITDA के साथ 421 करोड़ रुपये का राजस्व और वित्त वर्ष 22 में नगण्य ऋण के साथ 85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इसी तरह सोशल मीडिया में 3.5 करोड़ फॉलोवर के साथ ndtv देश के सबसे बेहतर मीडिया प्लेटफार्म में से एक है।