मध्यप्रदेश: छतरपुर जिले में गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को बाथरूम में नहाते हुए देखने पर छात्राओं ने होमगार्ड कार्यालय में घुसकर हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने गार्ड के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को थाने ले आई। लड़कियों ने अधीक्षिका के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला छतरपुर जिले में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय महाविद्यालयीन सीनियर बालिका छात्रावास का है। जहां होमगार्ड छात्राओं के नहाते वक्त बाथरूम में झांकता था। जिसपर कन्या छात्रावास की छात्राओं ने होमगार्ड कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने गार्ड के साथ मारपीट की।
वहीं घटना की जानकारी पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने छात्रावास की लड़कियों को थाने आकर शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद लड़कियां अपनी अधीक्षका के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छात्रावास की लड़कियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि होमगार्ड कार्यालय का गार्ड हमारे बाथरूम में झांकता था। जिसे लेकर उसको समझाने और कार्रवाई की मांग के लिए होमगार्ड कार्यालय गए थे, लेकिन मारपीट नहीं की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।