BIG NEWS: मुस्लिमों को घर किराए पर न देने को कहने वाले पोस्टर पुलिस की दखल के बाद हटाए गए

0
100

जयपुर: राजस्थान में जयपुर की नंदपुरी कॉलोनी में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को मकान किराए पर ना देने तथा ना बेचने को कहने वाले कुछ पोस्टर कथित रूप से लगे थे जिन्हें पुलिस की दखल के बाद हटा दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ंिहदुओं को मुसलमानों के खिलाफ “एकजुट” होने की अपील करने वाले ये कथित पोस्टर लगभग 10 दिन पहले सामने आए थे। स्थानीय वार्ड पार्षद अनीता जैन ने कहा,”एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले अपनी संपत्ति एक मुस्लिम परिवार को बेच दी थी जिसके बाद कुछ निवासियों ने ये पोस्टर लगाए थे। हालांकि, उन्हें तुरंत हटा दिया गया।” उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समझाने के बाद ये पोस्टर हटा लिए गए।

इन पोस्टरों पर लिखा गया था: “ंिहदुओं से अपील, संगठित रहो, संघर्ष करो। मुस्लिम जिहाद के खिलाफ एकजुट रहो।” ब्रह्मपुरी के थानाधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया, ” यह घटना लगभग 10 दिन पहले हुई। कुछ निवासियों ने मुसलमानों को घर किराए पर ना देने तथा ना बेचने को कहने वाले पोस्टर चिपकाए थे। हालांकि, उन्हें समझाया गया जिसके बाद इन पोस्टरों को हटा लिया गया। इस बाबत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here