रायपुर का इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर चढ़ा पुलिस के हत्थे, प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत एक्शन

Must Read

रायपुर  : छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर पुलिस ने एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई की है। इस पर न सिर्फ फाइन लगाया गया है बल्कि प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत एक्शन लेते हुए गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

इस इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर का नाम है बाबू खेमानी। 28 साल का बाबू इंस्टाग्राम पर एडल्ट कंटेंट की वीडियो बनाया करता था, जिनमें गाली गलौज का इस्तेमाल होता है । इस वजह से इसकी शिकायत ने पुलिस को मिल रही थी। हाल ही में इसने रफ ड्राइविंग और सट्टेबाजी को प्रमोट करने का वीडियो बनाया।

Chhattisgarh: जिले में 22 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में, सुपोषण अभियान के तहत 2 जनवरी से दूध वितरण योजना की होगी शुरुआत..

बाबू खेमानी ने कार को तेज रफ्तार में ड्राइव करते हुए गाली गलौज करते हुए वीडियो अपलोड किया था इंस्टाग्राम पर। इसके बाद उसने गजानंद बुक नाम के सट्टेबाजी के ऐप को भी प्रमोट किया। बताया कि इस ऐप के जरिए लोग पैसे कमा सकते हैं।

Chhattisgarh: पत्नी के लगातार इंकार करने के बाद कोर्ट ने पति को दी तलाक लेने की छूट

खबर है कि गजानन बुक एप ने ऑफिशियल तौर पर इस प्रमोशन के लिए बाबू खेमानी को पैसे भी दिए थे। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रायपुर की पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट एक्टिव हुई और बाबू खेमानी का पता लगाया गया रायपुर के टाटीबंध इलाके की मारुति एनक्लेव नाम की कॉलोनी में रहने वाले बाबू खेमानी को उसके घर से पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले आई और अभी से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles