Sonia Gandhi : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से 21 जुलाई को ईडी करेगी पूछताछ

0
349
Sonia Gandhi : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से 21 जुलाई को ईडी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालयन ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) को अब जांच में शामिल होने के लिए 21 जुलाई को बुलाया है. बता दें कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को बुलाया था लेकिन इसी बीच गांधी कोरोना संक्रमित हो गई थी. जिसके चलते वे जांच में शामिल नहीं हो पाई.

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पहले ही काफी लंबी पूछताछ हो चुकी है. इस मामले में सोनिया गांधी पर आरोप है कि उन्होंने सहयोगियों के साथ मिलकर एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (AJL) पर कब्जा करने के लिए यंग इंडियन नाम की एक कंपनी बनाई. बाद में इस कंपनी में शैल कंपनियों के जरिए लोन लिया गया.

आरोप है कि कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये का कथित लोन एसोसिएट जनरल लिमिटेड को दिया था. यह लोन कांग्रेस ने यंग इंडियन को दिया था और इसके आधार पर एसोसिएट जर्नल लिमिटेड के अधिकांश शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास चले गए थे. आरोप है कि 90 करोड़ रुपये के लोन के बदले यंग इंडियन ने कांग्रेस को मात्र 50 लाख रुपये दिए थे. फिलहाल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here