Uttarakhand : रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Must Read

Uttarakhand : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खाखरा में सम्राट होटल के नजदीक भूस्खलन होने के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित है. रोड पर आए हुए मलबे को हटाने के बाद इसे फिर से चालू कर दिया जाएगा.

NDA ने जगदीप को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, धनखड़ के गांव के लोग मना रहे जश्न

समाचार एजेंसी एएनआई ने भूस्खलन का एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि मलबे हाईवे पर लगातार गिर रहे हैं. पत्थर टुकड़े गिरने से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. हाईवे बंद होने से वाहनों की लाइनें लग गई हैं. हालांकि मलबे हटाने के लिए मशीनें बुलाई गई हैं और इसे हटाने का काम तेजी से जारी है.

गनीमत रही कि भूस्खलन की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. वरना पत्थर के टुकड़े वाहनों पर गिरने से यात्रियों को चोटें लग जाती. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. 18 से 21 जुलाई के बाद नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर समेत कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles