Himachal: सीएम पद को लेकर कांग्रेस में मंथन, सीएम भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला के बीच बैठक…

0
263

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में सीएम पद को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है. इसे लेकर शिमला के होटल में प्रतिभा सिंह, भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला के बीच बैठक चल रही है. इसी बीच शक्ति प्रदर्शन के लिए प्रतिभा सिंह के समर्थक होटल के बाहर इकट्ठा हुए. इतना ही नहीं प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की. समर्थकों ने प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की मांग की है.

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से 40 सीटों पर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. ऐसे में अब कांग्रेस में सीएम के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस सिलसिले में शिमला कांग्रेस दफ्तर में विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ होटल में बैठक की. इस दौरान प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने की मांग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here